आज Women’s Day है । सिंगापुर से तनुजा का एक message आया है। तनुजा मेरे भैया की wife है । Dr. तनुजा । बार बार पढ़ रही हूँ । अच्छा लगा ऐसा लगा जैसे एक ऐसी सड़क है औरत जिसको वो अपने बच्चे के लिए बिल्कुल smooth रखना चाहती है।अपनी इस सड़क में परिवार के लोगों के चलने पर रास्ता दिखाती रहती है वो , लेकिन सड़क सी ठहरी हुई सी भी है वो । वो चलने वालों की चिंता भी करती है। अक्सर जीवन रूपी मैराथन की इस दौड़ में सड़क पर स्वयं पानी पिलाने वालों की कतार में भी खड़ी दिखती है वो। वो बात बात पर अपनी माँ को याद करती है पति में पिता का सा आदर्श ढूँढती है । भाई उसका अधिकतर सर्वोपरि होता है।
लेकिन होली में देवर और जीजा के साथ भी रहना चाहती है वो । भेज रही हूँ तनुजा का वो भावनात्मकपत्र महिला दिवस में शुभकामवाओं सहित 👇
I would dedicate Women’s day to my Mother. She was an achiever I believe as she raised four children with love and affection and tought the same ‘mantra ‘ to us .She became my role model in tenacity and inspired me to see the dreams and pursue them. Being religious by nature ,she tried her best to carry forward the culture and traditions of the family along with the responsibility of raising her four children. I being a daughter among three brothers , she raised me in a way to become independent avoiding various social norms at that time.She often quoted famous Tulsi Ramayana chants to me “ पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं “, जहाँ सुमति तहँ संपत्ति नाना “. And I feel abide by these quotes till date.
As parent now, I would like to learn from her how to give space to our children making them feel independent and to have blind faith that my child would always do right things . As that was enough for us not doing anything ‘out of line’.
Happy Women’s day ….
बहुत पास ले आई है वो अपने को इस महिला दिवस में……..✍️
आपमें नए युग की रचनाकार का प्रतिबिंब देख ता हुँ । अक्सर रचनाएँ क्रोध, घृणा, उदासीनता और प्यार के नाम पर भूलभूलैया में खो जाती है, लेकिन आपके शब्दों में मर्म है, संवेदना है, सरलता है और आपकी मधुरता मुझे सर्वोप्रिय है ।
LikeLiked by 1 person
🌹मधुसूदन जी ,अनुराग अनिता जी अशोकजी की प्रस्तुति
LikeLiked by 1 person
मैं कुछ समझा नहीं ।
LikeLiked by 1 person
मधुसूदनजी ,अनुराग अनिता जी अशोक जी,sharmaji’ssolution आदि की प्रस्तुति अपना अनौखा अंदाज़ रखतीं हैं ।
आपकी प्रतिक्रिया के लिए आभारी हूँ।🌹
LikeLiked by 1 person
Can you send me their links?
LikeLike