भव्य राम मंदिर बन ने का पहला चरण सम्पन्न हुआ। काश इन्हीं दूर तक चलने वालों में Make in india ढूंढा जाता। इन्हीं में से कई मिल्खा सिंह और पी.टी. उषा मिल जाते। लेकिन ये तो भूख और भय की दौड़ है। जो मैराथन से कई गुना अधिक दूरी तय करवाएगी । इस दौड़ का प्रारम्भ किसी whistle के बजने या झंडे से नहीं वरन बेरोजगारी भुखमरी और मौत के भय के alarm से हुआ है ।
नेता अपनी मीडिया-मार्केटिंग से बहुत प्रसन्न हैं। जनता नेता की जय जयकार कर रही है। T. V.
सरकारी हो गए हैं और जनता भी सरकारी।
वो जो दिहाड़ी मजदूर सपरिवार खदेड़ा गया वो इस काबिल नही था कि उसका कोरोना का टेस्ट हो पाता। आज जब चंदा मांगा गया है तब बड़ी वाह वाही और तालियां बज रहीं हैं परंतु उस दिहाड़ी मजदूर को ना उस समय कुछ मिला जब 3000 करोड़ एक मूर्ति पर व्यय किया और ना आज । हां मिला तो किसी अभिनेता को 25 करोड़ देने की बधाइयां , ‘like’ और ढेर सारे retweet । वो दिहाड़ी मजदूर और उसका परिवार आज भी उस अग्नि-पथ में अपने घर की तलाश में दौड़ रहा है थका हारा सा ।✍️
सब कुछ ठीक है ।जीवन के दो पहलू हैं सेवा और दान ।मजदूर क्यो भागे ।कुछ पता नहीं ।खैर आपका लेख सोचने को मजबूर करता है ।
LikeLiked by 1 person