वो अक्सर महीने में दो बार आता saturday या sunday . एक साफ रंग वाला मोहिला सा युवक था वो कभाड़ी वाला । बिना ट्यूब टायर की उसकी साईकल की आवाज ही उसकी call bell थी ।
पैंट को अपनी पतली कमर में साधने के लिए नाड़े का उपयोग करता । belt नहीं रही होगी उसके पास । पहचान इतनी हो गई थी उस से कि वो बाहर का main gate खोल कर अंदर घर के कैंपस में स्वयं ही आ जाता ।
उस दिन उसके बारे में और भी जानकारी मिली थी जब घर के बरांडे में news papers तोलते तोलते वो जोर से चिल्लाया था “कभाड़ी वाला”। मैं हतप्रभ सी थी । घर में तोलते तोलते इतनी जोर से क्यों चिल्लाया था वो। हंसी भी आई थी उस पर । मैंने पूछा बहुत तल्लीन रहते हो अपने काम पर। शादी हो गई तुम्हारी ? वो हल्की सी आवाज में बोला ,’मैडम तीन बच्चे हैं मेरे । तीनों बेटियां हैं। उन्हीं के लिए ये काम करता हूँ। पहले सिमको फैक्ट्री में था। वो फैक्ट्री बन्द हो गई, फिर मूंगफली बेची ।उसमें कुछ नही मिलता था ।इसलिए ये काम शुरू किया था।’ मैंने कहा बहुत लगन है तुम में । एक दिन खूब पैसे वाले हो जाओगे। वो बोला ,’ अभी 28 साल की उम्र है मेरी ।आपकी दुआ रहे तो तीनों बेटियों को खूब पढ़ाऊंगा ।’
जुलाई का महीना था वो । घर में news papers बहुत इक्कट्ठा हो गए थे। उसने कहा था ,”किसी और को मत दिया करिए । मेरा तराजू चेक कर लो, मैं कभी भी गलत दाम नही लगाऊंगा।” उसी के नाम थे वो पेपर्स। सोचा था शायद गर्मी के कारण इतनी दूर ना निकला हो।
बड़ा suffocating दिन था वो । कॉलोनी कैंपस में आने वाले दूसरे कभाड़ी वाले ने बताया था, ‘वो संजू ? वो तो रहा नहीं। डेड़ दो महीने हो गया उसे गुजरे। उसे तो कुत्ते ने काट लिया था। पैसे की कमी से पूरे इंजेक्शन नहीं लगा पाया था वो । उसकी घरवाली अपने बच्चों के साथ गाँव चली गई थी ।’
न जाने क्यों वर्ष बीत गए उसकी मजबूरियों से भरी आवाज ‘कभाड़ी वाला’ आज भी कभी कभी दूर से सुनाई दे जाती है । 😪✍️
अपने परिपेक्ष मे रहने वाले की जानकारी हो तो वह एक किताब बन जाती है ।rip ।
LikeLiked by 1 person
Very touching experience …..some people struggle throughout their life but are ignorant of their destiny.
LikeLiked by 1 person
Thank you.
LikeLike
Thank you.
LikeLike
Hart tuching story
LikeLiked by 1 person
Thank you .
LikeLiked by 1 person
सजीव चित्रण
LikeLiked by 1 person
Lovely
LikeLiked by 1 person
अनुभव को शब्दों में पिरोना, अपने आप में काबिले-तारीफ होता है।। RIP
LikeLiked by 1 person
Nitesh बहुत दिनों से ब्लॉग में नहीं दिखे।
LikeLike
Heart touching
LikeLiked by 1 person
Yes for me also.
LikeLike