तुमने मुझसे पूछा आज
क्या होता है रिश्ता ?
किसको कहते रिश्तेदार ?
दिल से दिल की बात हुई जब,
तब रिश्ते बन जाते हैं।
इन रिश्तों को तोड़ें जो
वो रिश्तेदार कहलाते हैं।
*(यहां कविता में रक्त सम्बन्धी रिश्ते के बारे में चर्चा नहीं है।यहां समाज में रिश्तों की दारी(रौब) जो दिखाते हैं । )
👌👌👌
LikeLiked by 1 person
👍🌹
LikeLike
क्या खूब मेम कम शब्दों में हक़ीक़त बयाँ हो गयी😊👌👌⚘😇
LikeLiked by 1 person
☺️
LikeLike