राजनीति का खेल ।
देखो राजनीति का खेल।।
नेता के भाषण से,जनता
अंध भक्त बन जाती।
रूखी सूखी खाकर भी
नेता के गुण है गाती ।
हाय कितना महंगा हो गया
डीजल पेट्रोल तेल।
राजनीति का खेल ।
देखो राजनीति का खेल।।
क्या शिक्षा क्या स्वास्थ्य,
सभी हैं पीछे छूट जाते ।
थोड़ी सी विपदा में सारे,
अस्पताल भर जाते ।
इस भीड़ में फँस गए हम भी,
हो गई रेलम पेल।
राजनीति का खेल।
देखो राजनीति का खेल।।
हों जब पास चुनाव तो ,
नेता जनता द्वारे जाते।
मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे के
हैं ये भेद बताते।
इस झगड़े में देखो कितने
भर गए अपने जेल।
राजनीति का खेल।
देखा राजनीति का खेल।।
देश नहीं बिकने दूंगा कह
सारे बेचे जाते।
L. I. C. और रेलवे भी तो,
हाथ से निकले जाते।
दोस्त भाग गए धन उड़ा कर
बैंक हो गए फेल।
राजनीति का खेल देखो
राजनीति का खेल।।
किसी भी दल का नेता हो,
जनता ही चुन कर लाती ।
गर समझ होती नेता से
सारे काम कराती।
हवाई जहाज में घूमे मंत्री
जमीं पर ,
जनता रही है झेल ।
राजनीति का खेल।
देखो राजनीति का खेल।✍️
True words❤️👌
LikeLiked by 1 person
🎉😍
LikeLike
Bahut khoob
LikeLiked by 1 person
😊🌹
LikeLike
वाह, बहुत खुब..
LikeLiked by 1 person
😊 thanks.
LikeLike