कोरोना जब हुआ था घर में
नानी याद आई थी।
तब भाइयों की ताकत ने मिल
ज्योति एक जलाई थी।
बीमारी का peak month था,
पर संग आशावान
सुदीप था।
अपनी बीमारी से उठ कर…
हॉस्पिटल की दौड़ लगाई।
सिंगापुर के फ़ोन ने भी तो
अपना असर दिखाया था…
60 था Oxygen level
98 ले आया था ।
अक्सर राखी की ये ताकत
अपना रंग दिखाती है,
इसीलिए हर आफत में…
भाइयों की याद आती है।
जन्मदिन है भाई तुम्हारा
कितना अनुपम दिन ये प्यारा।
हर पल आने वाली खुशियाँ
तुम जैसी ही निराली हों…..
आंगन में यूँ ही चहके चिड़ियां
घासों में हरियाली हो। ✍️